जेईई मेंस 2024 का रिजल्ट जारी, रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बुधवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए. JEE मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. जबकि गड़बड़ी की आशंका के चलते 39 उम

4 1 6
Read Time5 Minute, 17 Second

JEE Mains Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बुधवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए. JEE मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. जबकि गड़बड़ी की आशंका के चलते 39 उम्मीदवारों के नतीजों पर रोक लगा दी गई है. JEE मेंस की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 के नतीजे चेक किए जा सकते हैं.

जेईई मेन 2024 सत्र 2 का परिणाम घोषित

पिछले साल की तरह, तेलंगाना ने इस साल भी सबसे अधिक 100 परसेंटाइल लाने वालों की लिस्ट में टॉप किया है. 2023 में तेलंगाना के 11 छात्र थे जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर अब 15 हो गया है. 2024 की परीक्षा में कुल 9.24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 8.2 लाख जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2023 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए.

इस बार साल 2023 की तुलना में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों की संख्या में 13 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि कुल 56 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 NTA स्कोर हासिल किया है. जिनमें से दो लड़कियां कर्नाटक की सान्वी जैन और शायना सिन्हा दिल्ली से हैं. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं.

दिल्ली एनसीआर में 100 परसेंटाइलर्स की संख्या का आंकड़ा 2023 में 2 से बढ़कर 2024 में 6 हो गया. इसके बाद 7 टॉपर्स के साथ राजस्थान का स्थान है.

JEE Mains Result 2024 Link: जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अटक गई थी RCB की सांसे, दिनेश कार्तिक ने बचा ली लाज, 4 विकेट से गुजरात को हराया

बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को अपने घर में 4 विकेट से पीट दिया। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते गुजरात की पारी को 19.3 ओवर में ही 147 रन पर समेट दिया था।

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now